(New) SSC CHSL Exam Pattern 2024 In Hindi, टियर-1& टियर-2  

आज हम एसएससी सीएचएसएल परीक्षा पैटर्न | SSC CHSL Exam Pattern 2024 | SSC CHSL Exam Pattern 2024 In Hindi | SSC CHSL Exam Pattern In Hindi

सीएचएसएल परीक्षा पैटर्न मुख्यतः 2 चरण में पूर्ण होता है। जो टियर-1 और टियर-2 के रूप में होता है। टियर  परीक्षा के अंतर्गत बहुविकल्पी (MCQ) प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है। और टियर-2 की परीक्षा में बहुविकल्पी के साथ-साथ (स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट) भी होता है।  

सीएचएसएल परीक्षा की तय्यरी करने वाले सभी एस्पिरेंट्स को परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले ये सारि बाटे पता होनी चाहिए। ताकि आपने आगामी परीक्षा की बेहतर रड़नीति बना पाओ की काम म्हणत कर के ज्यादा नंबर कैसे लाया जाए।   

SSC CHSL Exam Pattern 2024 In Hindi 

सीएचएसएल परीक्षा पैटर्न के दोनों चरण के (टियर-1 & टियर-2) को की महत्वपूर्ण जानकारिओं को निचे टेबल के माध्यम से संछेप में दिया है। 

टियरप्रश्न के प्रकारMode (मोड)
टियर-1बहुविकल्पी (MCQ)CBT(ऑनलाइन)
टियर-2बहुविकल्पी (MCQ) /कौशल परीक्षण और टाइपिंग टेस्टCBT (ऑनलाइन)
SSC CHSL Exam Pattern
SSC CHSL Exam Pattern

SSC CHSL Tier-1 Exam Pattern 2024 In Hindi 

  • एसएससी सीएचएसएल टियर-1 के परीक्षा मेंबहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाते है।  
  • एसएससी सीएचएसएल टियर-1 में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है। जो की 200 नंबर के होते है।  
  • एसएससी सीएचएसएल टियर-1 की परीक्षा में 4 विषयो से प्रश्न पूछे जाते है। (सामान्य बुद्धि/सामान्य जागरूकता/मात्रात्मक रूझान/अंग्रेज़ी) 
  • टियर-1 की परीक्षा को करने के लिए कुल 60 मिनट का समय मिलता है। और PWD कैंडिडेट्स के लिए 80 मिनट का समय मिलत है।  
  • टियर-1 परीक्षा के अंतर्गत प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 नंबर नेगेटिव मार्किंग होता है।  
विषय(Subject)प्रश्नो की संख्या (Question)अंक(Number)समय(Time)
बुद्धिमत्ता परीक्षण25501 घण्टे (60 मिनट)
सामान्य जागरूकता2550
गणित2550
अंग्रेजी2550
कुल(Total)100200

SSC CHSL Tier-2 Exam Pattern 2024 In Hindi 

  • (भाग-1): एसएससी सीएचएसएल टियर-2 के में (गणित/रीजनिंग,जनरल इंटेलिजें) से 30+30 प्रश्न पूछे जाते है। जो की 180 नंबर के होते है। समय 1 घंटे दिए जाते है। 
  • (भाग-2): एसएससी सीएचएसएल टियर-2 के में (English ,Comprehension/सामान्य जागरूकता) से 40+20 प्रश्न पूछे जाते है।  
  • (भाग-3) : के अंतर्गत (कंप्यूटर आधारित परीक्षा/स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट) होता है। जिसके लिए (15/15/10 मिनट्स) का समय दिया जाता है। 
SSC CHSL Tier-2 Exam Pattern

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा पैटर्न के फायदे?  

  • एसएससी सीएचएसएल परीक्षा पैटर्न उन सभी छात्रों को पता होना चाहिए जो छात्र पहली बार परीक्षा दे रहे है।  या फिर पहले परीक्षा दे चुके है। क्यों की एसएससी सीएचएसएल परीक्षा पैटर्न में जल्द ही बदलाव हुवा है। 
  • एसएससी सीएचएसएल परीक्षा पैटर्न दो चरण होता है। (टियर-1 & टियर-2) जो छात्र टियर को पास कर जाता है। सिर्फ उन्हे ही टियर-2 के परीक्षा के लिए बुलाया जाता है।  
  • नए एसएससी सीएचएसएल परीक्षा पैटर्न को जानने के बाद आप आगामी परीक्षा के लिए अच्छी रडनीति बना पाओगे। 
SSC CHSL Exam Pattern
SSC MTS Exam Pattern
SSC GD Exam Pattern
SSC GD Exam Pattern
SSC CGL Exam Pattern
SSC CPO Exam Pattern

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा पैटर्न FAQ 

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा पैटर्न कितने चरण होते है ? 

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा पैटर्न में दो चरण (टियर-1 & टियर-2) होते है। 

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा पैटर्न टियर-1 में कितने प्रश्न पूछे जाते है? 

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा पैटर्न टियर-1 कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है। जो की 200 नंबर के होते है। 

एसएससी सीएचएसएल टियर-1 में नेगेटिव मार्किंग होता है? 

एसएससी सीएचएसएल टियर-1 प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 नंबर नेगेटिव मार्किंग होता है। 

एसएससी सीएचएसएल टियर-2 में नेगेटिव मार्किंग होता है?

एसएससी सीएचएसएल टियर-2 में हर गलत उत्तर के लिए 1 नंबर का नेगेटिव मार्केटिंग होता है। 

एसएससी सीएचएसएल टियर-2 परीक्षा पैटर्न कितने चरण में होता है? 

एसएससी सीएचएसएल टियर-2 परीक्षा पैटर्न कुल 3 भागो में बटा हुवा है।  

Naukri Status

Leave a Comment