SSC CPO Syllabus 2024 In Hindi, पीडीऍफ़ डाउनलोड  (पेपर-1&2)   

यहाँ पर हमने एसएससी सीपीओ सिलेबस | SSC CPO Syllabus 2024 In Hindi | SSC CPO SI Syllabus In Hindi PDF Download | SSC CPO Syllabus 2024 PDF Download In Hindi 

एसएससी सीपीओ की भर्ती साल में एक बार आती है। जिसके माध्यम से छात्र परीक्षा को निकाल कर सेंट्रल पुलिस में  दिल्ली पुलिस एसआई के पद पर तैनात हो सकते है। जो भी छात्र इस भर्ती में रूचि रखते है। वो एसएससी सीपीओ की भर्ती के परीक्षा में सम्मलित हो सकते है। 

एसएससी सीपीओ की भारत आते ही आप एसएससी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसके ऑनलाइन फॉर्म को भर सकते है। जिनमे से बहुत सारे छात्र पहले भी एसएससी की परीक्षा में बैठ चुके होंगे। 

और जो पहले नहीं दिए है। एसएससी सीपीओ की परीक्षा उन छात्रों के लिए हमने  एसएससी सीपीओ सिलेबस को और परीक्षा पैटर्न तथा चयन प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से बताया है। जिसे आप यहाँ से पढ़ कर विस्तार से जना सकते है।  

SSC CPO Syllabus In Hindi 

एसएससी सीपीओ सिलेबस की सारि जानकारी संछेप में यहाँ पर टेबल के माध्यम जसे बताया है। जिसे आप यहाँ से पढ़ कर जान सकते है।  

विषयकर्मचारी चयन आयोग
पोस्टसब-इंस्पेक्टर
श्रेणीपाठ्यक्रम
परीक्षा का तरीकाऑनलाइन
नकारात्मक अंकनगलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे
आधिकारिक वेबसाइटssc.nic.in
SSC CPO Syllabus
SSC CPO Syllabus

SSC CPO Selection Process  

एसएससी सीपीओ की सिलेक्शन प्रोसेस मुख्यतः 4 चरण में पूर्ण होती है जिसके बारे में निचे हमने विस्तार से बताया है। 

  • टियर-1 (कंप्यूटर आधारित परीक्षा-“ऑनलाइन’’)
  • टियर-2 (मुख्य परीक्षा- “ऑनलाइन”) 
  • PET/PST (शारीरिक परीक्षा)
  • Medical Exam (शारीरिक परीक्षा) 

SSC CPO Exam Pattern (Tier-1)

  • एसएससी सीपीओ परीक्षा में प्रश्नो के प्रकार बहुविकल्पी (MCQ) प्रकार के होते है। 
  • एसएससी सीपीओ टियर-1 में कुल 200 प्रश्न पूछा जाते है। जो की 200 अंको की होती है।  
  • एसएससी सीपीओ परीक्षा को पूरा करने के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाता है। 
  • एसएससी सीपीओ परीक्षा में कुल 0.25 का नेगेटिव मार्किंग भी होता है।  
विषयप्रश्नअंकसमय
सामान्य बुद्धि और तर्क50502 घंटा
सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता5050
मात्रात्मक योग्यता5050
अंग्रेजी समझ5050
कुल200200

SSC CPO Exam Pattern (Tier-2)

नोट: एसएससी सीपीओ पेपर-2 को PET/PST टेस्ट के बाद आयोजित्त किया जाता है। 

  • परीक्षा में बहुविकल्पी (MCQ) प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है।  
  • टियर-2 में अंग्रेजी और कॉम्प्रिहेंशन से प्रश्न पूछे जाते है।  
  • एसएससी सीपीओ के अंतरगत 200 प्रश्न कुल 200 अंको के पूछे जाते है।  
  • परीक्षा को करने के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाता है।  
विषयप्रश्नअंकसमय
अंग्रेजी भाषा/समझ2002002 घंटा

*SSC CPO Syllabus In Hindi PDF Download (Tier-1)

तर्क(Reasoning)

  • मौखिक तर्क
  • युक्तिवाक्य
  • गोलाकार बैठने की व्यवस्था
  • रैखिक बैठने की व्यवस्था
  • डबल लाइनअप
  • निर्धारण
  • इनपुट आउटपुट
  • खून के रिश्ते
  • दिशाएं और दूरियां
  • आदेश देना और रैंकिंग
  • डेटा पर्याप्तता
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • कोड असमानताएँ

सामान्य ज्ञान(General Knowledge)

  • सामयिकी
  • पुरस्कार और सम्मान
  • पुस्तकें और लेखक
  • खेल
  • मनोरंजन
  • श्रद्धांजलियां
  • महत्वपूर्ण तिथियाँ
  • वैज्ञानिक अनुसंधान

मात्रात्मक रूझान (Quantitative Aptitude)

  • अनुपात और प्रतिशत
  • डेटा व्याख्या
  • क्षेत्रमिति और ज्यामिति
  • द्विघात समीकरण
  • दिलचस्पी
  • युगों की समस्याएँ
  • लाभ और हानि
  • संख्या शृंखला
  • गति, दूरी और समय
  • समय और कार्य
  • संख्या प्रणाली
  • डेटा पर्याप्तता

English/Comprehension(अंग्रेजी)

  • Reading Comprehension
  • Grammar
  • Vocabulary
  • Verbal Ability
  • Synonyms-Antonyms
  • Active and Passive Voice
  • Para Jumbles
  • Fill in the Blanks
  • Error Correction

*SSC CPO Syllabus In Hindi PDF Download (Tier-2)

English & Comprehension(अंग्रेजी/समझ)

  • Synonyms
  • Antonyms
  • Vocabulary
  • Spellings
  • Grammar
  • Sentence Structure
  • Sentence Completion
  • Idioms and Phrases
  • Comprehension
  • Preposition
  • Articles
  • Phrases &Idiomatic 
  • Use Of Words
  • Comprehension
  • Error Recognition
  • Fill in the Blanks

Physical Efficiency Test (PET) 

Male (पुरुष)

  1. 16 सेकंड में 100 मीटर दौड़
  2. 6.5 मिनट में 1.6 किलोमीटर दौड़
  3. लंबी कूद – 5 मौकों में 3.65 मीटर
  4. ऊंची कूद – 3 मौकों में 1.2 मीटर
  5. शॉर्ट पुट 16 एलबीएस – 3 मौकों में 4.5 मीटर

Female (महिला)

  1. 18 सेकंड में 100 मीटर दौड़
  2. 4 मिनट में 800 मीटर दौड़
  3. लंबी कूद – 3 मौकों में 2.7 मीटर या 9 फीट
  4. ऊंची कूद – 3 मौकों में 0.9 मीटर या 3 फीट

Physical Standard Test (PST) 

श्रेणीऊंचाईछाती
ऊंचाईअविस्तृत
पुरुष (सामान्य)1708085
जम्मू-कश्मीर, उत्तर पूर्व और सिक्किम के पहाड़ी क्षेत्रों और इलाकों से संबंधित1658085
अनुसूचित जनजातियाँ162.57782
महिला (सामान्य)157
जम्मू-कश्मीर, उत्तर पूर्व और सिक्किम के पहाड़ी क्षेत्रों और इलाकों से संबंधित155
अनुसूचित जनजातियाँ154

SSC CPO Medical Examination 

  • न्यूनतम निकट दृष्टि – N6 (बेहतर आँख) और N9 (ख़राब आँख)
  • न्यूनतम दूर की दृष्टि – 6/6 (बेहतर आँख) और 6/9 (ख़राब आँख)
  • अभ्यर्थियों के घुटने मुड़े हुए, सपाट पैर, वैरिकाज़ नस या आँखों में भेंगापन नहीं होना चाहिए।
  • आँखों का मानक किसी भी प्रकार के दृश्य सुधार के बिना होना चाहिए, यहाँ तक कि चश्मे से भी नहीं।

एसएससी सीपीओ को जानने के फायदे? 

  • एसएससी सीपीओ को को जानन कर आप परीक्षा की अपनी रडनीति बना सकते है।  
  • एसएससी सीपीओ सिलेबस और विगत वर्षो के प्रश्नो को पढ़ कर आप यह अंदजा लगा सकते है। की पिछले परीक्षा में कहा से कितने प्रश्न पूछे गए थे।  
  • आने वाले परीक्षा के लिए आप उन विषयो और टॉपिक पर ज्यादा ध्यान दे पाएंगे जिनसे ज्यादा प्रश्न पूछे जा चुके है।  
  • जो भी छात्र परीक्षा में पहली बार बैठने वाले है। उन छात्रों को सबसे पहले एसएससी सीपीओ के सिलेबस को देख लेना चाहिए।  
JSSC CGL Syllabus
SSC CGL Syllabus
SSC Stenographer Syllabus
SSC GD Syllabus
SSC CHSL Syllabus
SSC CPO Syllabus
UP Police Syllabus
BSSC CGL Syllabus
UGC Net Syllabus
SSC MTS Syllabus

SSC CPO Syllabus FAQ 

SSC CPO Syllabus In Hindi में यहाँ से जान सकते है ? 

SSC CPO Syllabus In Hindi में यहाँ पर विस्तार से बताया है।

SSC CPO के लिए Age limit क्या होती है? 

SSC CPO के लिए Age limit 20 से 25 वर्ष होता है। 

SSC CPO Selection Process कितने चरण में होता है? 

SSC CPO Selection Process मुख्यतः 4 चरण में पूर्ण होता है (टियर-1/टियर-2/PET&PST/मेडिकल परीक्षा)

SSC CPO में सैलरी कितनी मिलती है? 

SSC CPO में ट्रेनिंग के बाद (35000 से 47000) की सैलरी मिलती है। 

SSC CPO Paper-1 में कितने प्रश्न कितने नंबर के पूछे जाते है? 

SSC CPO Paper-1 कुल 200 प्रश्न पूछा जाता है, जो की 200 नंबर का होता है। 

SSC CPO Paper-1 में नेगेटिव मार्केटिंग होता है? 

SSC CPO Paper-1 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए (-0.25) नकारात्मक अंक होता है। 

SSC CPO Paper-2 में कितने प्रश्न कितने नंबर के पूछे जाते है ? 

SSC CPO Paper-2 में कुल 200 प्रश्न/200 अंको से पूछे जाते है। 

एसएससी सीपीओ के लिए कितनी हाइट चाहिए?

एसएससी सीपीओ के लिए सामान्यतः 170 cm (जनरल -170 / EWS,OBC-165 Cm /ST or Hilly area’s ) होता है। 

Naukri Status

Leave a Comment