UP Police Constable Selection Process 2024 In Hindi  

UP Police Selection Process | UP Police Constable Selection Process | UP Police Constable Selection Process 2024 In Hindi 

UP Police Constable Selection Process In Hindi  

यूपी पुलिस कांस्टेबल चयन प्रक्रिया (लिखित परीक्षा, पीएमटी/पीईटी, दस्तावेज़ सत्यापन) को ही यूपी पुलिस कांस्टेबल चयन प्रक्रिया कहते है। दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की जल्द ही उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के अंतर्गत बम्पर भर्ती आने वाली है। जिसकी तैय्यरी में बहुत्र सारे छात्र महीनो से लगे हुवे थे। उन्ही में से कुछ छात्र लगातर UP Police Constable Selection Process 2024 को जानना चाह रहे थे। इसलिए Naukristatus.co.in के तरफ से सभी छात्रों को यूपी पुलिस कांस्टेबल चयन प्रक्रिया को बताया है। 

भर्ती निकायउत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड
परीक्षा स्तरराज्य सरकार
परीक्षा का तरीकाऑनलाइन
अवधि2 घंटे
प्रश्न150
अंकन योजनाप्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक
नकारात्मक अंकन0.5 अंक
परीक्षा की भाषाहिंदी और अंग्रेजी
आधिकारिक वेबसाइटuppbpb.gov.in
UP Police Selection Process
UP Police Selection Process

UP Police Constable Selection Process 2024 In Hindi   

यूपी पुलिस कांस्टेबल चयन प्रक्रिया में छात्र परीक्षा पास कर जाता है। उन छात्रों का लगभग 50% चयन हो चूका है। फिर उसके बाद आपको शारीरिक परीक्षा और शारीरिक मापन के लिए बुलाया जाता है। और जो छात्र इसे पास कर जाते है। उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है। 

  • लिखित परीक्षा (Written Test)
  • शारीरिक परीक्षा (Physical Test)
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
  • मेडिकल परीक्षा (Medical Test)

लिखित परीक्षा (Written Test) 

  • यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक का प्रस्ताव है।
  • परीक्षा पूरी करने में 2 घंटे का समय लगता है।
  • परीक्षा में बहुविकल्पी अर्थात (MCQ) प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • पूर्ण परीक्षा 300 अंको की होती है।
  • परीक्षा में उत्तर (1/2/3) कपिया पहली कॉपी परीक्षा एजेंसी, दूसरी कॉपी बोर्ड और तीसरी कॉपी छात्र अपने साथ लेकर जा सकते हैं।
  • परीक्षण में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 का लेबलिंग होता है।
विषयप्रश्नअंक
सामान्य ज्ञान3876
सामान्य हिंदी3774
संख्यात्मक और मानसिक योग्यता परीक्षण3876
मानसिक योग्यता परीक्षण/बुद्धि लब्धि परीक्षण/तर्क क्षमता3774
कुल150300

शारीरिक परीक्षा (Physical Test) 

जो छात्र चयन प्रक्रिया के दौरान सर जो छात्र लिखित परीक्षा में पास हो जाते है। उन्ही छात्रों को शारीरिक परिक्षण के लिए बुलाया जाता है। जो छात्र लिखित परीक्षा को पास नहीं कर पाते उन्हें शारीरिक परीक्षा में शामिल नहीं करते है। बोर्ड अपने नोटिफिकेशन दिए गए माप-दंड के हिसाब से लेखा जोखा लेती है। जो उनके अपेछित होते है। उन्हें अगले चरण के लिए बुलाया जाता है। जो क्राइटेरिया के बहार होता है। उन्हें अगले चरण के लिए नहीं बुलाया जाता है।  

दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

जो छात्र शारीरिक परीक्षा को पास कर लेता है। सिर्फ उन्ही छात्रों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है। दस्तावेज सत्यापन के दौरान सभी उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के समय पदाअधिकारिओ को देना होगा। दस्तावेज सत्यापन में उम्मीदवार को निचे दिए गए सभी दस्तावेज को वहा सत्यापित करवाना होगा।  

  1. मार्कशीट 
  2. वोटर कार्ड 
  3. आधार कार्ड 
  4. ड्राइविंग लाइसेंस 
  5. पैन कार्ड 
  6. जाती प्रमाण पत्र 
  7. निवेश प्रमाण पत्र 
  8. निवेश प्रमाण पत्र 
  9. पासपोर्ट साइज (3-फोटो)

मेडिकल परीक्षा (Medical Test) 

सिर्फ उन्ही उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा में बुलाया जाता है। जो छात्र ऊपर निम्न तीनो चरण को पास कर जाते है। मेडिकल परीक्षा में महिला/पुरुष का मेडिकल बोर्ड द्वारा तय माप-दंड पर शारीरिक परीक्षा लिया जाता है। जो छात्र मेडिकल परीक्षा में पास हो जाता है। उन्हें उत्तर प्रदेश कांस्टेबल पद पर चयनित कर लिया जाता है।  

SSC MTS Selection Process
SSC CHSL Selection Process
SSC CGL Selection Process
SSC CPO Selection Process
SSC GD Selection Process
UP Police Constable Selection Process

उत्तर प्रदेश कांस्टेबल चयन प्रक्रिया FAQ 

उत्तर प्रदेश कांस्टेबल चयन प्रक्रिया कितने चरण में पूर्ण होती है? 

उत्तर प्रदेश कांस्टेबल चयन प्रक्रिया मुख्यतः 4 चरण में पूर्ण होती है। 

उत्तर प्रदेश कांस्टेबल चयन प्रक्रिया डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में क्या-क्या देखा जाता है? 

उत्तर प्रदेश कांस्टेबल चयन प्रक्रिया डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में (मार्कशीट/वोटर कार्ड/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/ पैन कार्ड/जाती प्रमाण पत्र/ निवेश प्रमाण पत्र/ निवेश प्रमाण पत्र/ पासपोर्ट साइज (3-फोटो)

उत्तर प्रदेश कांस्टेबल चयन के बाद सैलरी कितनी मिलती है? 

उत्तर प्रदेश कांस्टेबल चयन के बाद सैलरी (20500-42500 Rs/-) मिलता है। 

उत्तर प्रदेश कांस्टेबल आवेदन का मोड क्या है ? 

उत्तर प्रदेश कांस्टेबल आवेदन का मोड ऑनलाइन होता है। 

Naukri Status

Leave a Comment