SSC CGL Selection Process 2024 In Hindi, टियर-1& टियर-2 

दोस्तों यहाँ पर हमने एसएससी सीजीएल चयन प्रक्रिया | SSC CGL Selection Process 2024 | SSC CGL Selection Process 2024 In Hindi | SSC CGL Selection Process In Hindi  

स्टाफ सिलेक्शन कमिशन हर वर्ष के तरह इस वर्ष भी एसएससी सीजीएल की परीक्षा करने वाला है। जिसके लिए एसएससी सीजीएल चयन प्रक्रिया को एसएससी ने लागु कर दिया है। 

स्टाफ सिलेक्शन कमिशन की चयन प्रक्रिया मुख्यतः 3 चरण में पूर्ण होती है। जो की कुछ इस तरह है। (टियर-1/टियर-2/डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन) जिसके बारे में निचे हमने विस्तार से बताया है।  

SSC CGL Selection Process In Hindi 

एसएससी सीजीएल चयन प्रक्रिया मुख्यतः 3 चरण में पूर्ण होती है। जिसकी जानकारी निचे टेबल कर मुख्य बिन्दुओ के माध्यम से आप प्राप्त कर सकते है।

  • टियर-1 (CBT) 
  • टियर-2 (Paper-1/2/3)
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) 
पद नामएसएससी सीजीएल (SSC CGL)
भर्ती बोर्ड का नामकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
आवेदन मोडऑनलाइन (Online)
पेपर मोड टियर-1ऑनलाइन (Online)
नौकरी की जगहभारत (केंद्र)
पेपर की भाषाहिंदी/इंग्लिश
आधिकारिक वेबसाइटssc.nic.in
SSC CGL Selection Process
SSC CGL Selection Process

SSC CGL Exam Pattern 2024 (Tier-1)

  • एसएससी सीजीएल (टियर-1) के परीक्षा में बहुविकल्पी (MCQ) प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है।  
  • एसएससी सीजीएल (टियर-1) में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है।  
  • एसएससी सीजीएल (टियर-1) की परीक्षा पूरे 200 नंबर का होता है। 
  • एसएससी सीजीएल (टियर-1) परीक्षा को पूरा करने के लिए कुल 1 घंटे (60 मिनट्स) का समय दिया जाता है।  
  • एसएससी सीजीएल (टियर-1) की परीक्षा में कुल 0.5 अंक का नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होता है।  
  • एसएससी सीजीएल (टियर-1) परीक्षा की भाषा इंग्लिश & हिंदी दोनों में होती है।  
पेपर(Paper)प्रश्नों की संख्या (Questions)कुल अंक (Number)
सामान्य बुद्धि /तर्क (General Intelligence and Reasoning)2550
सामान्य ज्ञान (General Knowledge)2550
मात्रात्मक समझ (Quantitative Aptitude)2550
अंग्रेजी (English Comprehension)2550
कुल (Total)100200

SSC CGL Exam Pattern 2024 (Tier-2) 

*Tier-2 (Paper-1)

  • यह एक प्रकार का मेरिट परीक्षा होती है।  
  • यह परीक्षा सभी अभ्यर्थिओ के लिए बिलकुल अनिवार्य होता है। 
  • एसएससी सीजीएल Tier-2 (Paper-1) की परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते है। 
  • एसएससी सीजीएल Tier-2 (Paper-1) कुल 450 नंबर का होता है।  
भाग(Part)विषय(Subject)प्रश्नो की संख्या (Number of Question)
(भाग-1)स्थैतिक क्षमता30
तर्कशक्ति और सामान्य बुद्धि30
(भाग-2)अंग्रेजी भाषा और समझ45
सामान्य जागरूकता25
(भाग-3)कंप्यूटर ज्ञान परीक्षण20
(डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट)(एक डेटा प्रवेश कार्य)

*Tier-2 (Paper-2)

  • SSC CGL Tier-2 (Paper-2) में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है। 
  • SSC CGL Tier-2 (Paper-2) 200 अंको का होता है।  
  • परीक्षा कुल 2 घंटे यानि 120 मिनट का होता है।  

*Tier-2 (Paper-3)

  • SSC CGL Tier-3 (Paper-3) में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है। 
  • SSC CGL Tier-3 (Paper-3) 200 अंको का होता है।  
  • परीक्षा कुल 2 घंटे यानि 120 मिनट का होता है।  
पेपर(Paper)विषय(Subjects)प्रश्न(Questions)अंक(Numbers)अवधि(Time)
पेपर IIआंकड़े1002002 घंटे
पेपर IIIसामान्य अध्ययन (वित्त और अर्थशास्त्र)1002002 घंटे

SSC CGL Document Verification

जो छात्र (टियर-1 और टियर-2) परीक्षा को पास कर जाता है। उन्ही छात्रों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है। जिसके अंतरगत सभी छात्रों का ओरिजनल डॉक्यूमेंट को वेरीफाई किया जाता है। जिसके अंतरगत कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगते है उसके बारे में निचे हमने विस्तार से बताया है।

  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • आधार कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आईडी (स्कूल/कॉलेज/यूनिवर्सिटी)
  • नियोक्ता पहचान पत्र (सरकारी/पीएसयू)
  • रक्षा मंत्रालय द्वारा पूर्व सैनिक डिस्चार्ज बुक जारी की गई
  • केंद्र/राज्य सरकार द्वारा जारी कोई अन्य फोटो आईडी कार्ड

एसएससी सीजीएल चयन प्रक्रिया को जानने के फायदे ?

  • बहुत सारे छात्र परीक्षा में सम्मलित हो जाते है।,पर उन छात्रों को पता ही नहीं होता है, की एसएससी सीजीएल का चयन प्रक्रिया क्या है। इस लिए हर छात्र को एसएससी सीजीएल की चयन प्रक्रिया पता होनी चाहिए।
  • एसएससी सीजीएल चयन प्रक्रिया मुख्यतः 3 चरण में पूर्ण होती है। जिसके बारे में निचे हमने विस्तार से बताया है। जिसे आप ऊपर से पढ़ कर जान सकते है।
  • एसएससी सीजीएल की चयन प्रक्रिया को जान कर आप आपने आगामी परीक्षा की अच्छी रडनीति बना सकते है। जिससे की आपके आने वाले परीक्षा में सफल होने की संभावना ज्यादा से ज्यादा हो जाएगी।
SSC MTS Selection Process
SSC CHSL Selection Process
SSC CGL Selection Process
SSC CPO Selection Process
SSC GD Selection Process
UP Police Constable Selection Process

एसएससी सीजीएल चयन प्रक्रिया FAQ

एसएससी सीजीएल चयन प्रक्रिया कितने चरण में पूर्ण होती है?

एसएससी सीजीएल चयन प्रक्रिया मुख्यतः 3 चरण ((टियर-1/टियर-2/डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन) में पूर्ण होती है।

एसएससी सीजीएल परीक्षा में कितने टियर होते है?

एसएससी सीजीएल परीक्षा में कुल 2 टियर (टियर-1 & टियर-2) होते है।

एसएससी सीजीएल टियर-1 में कोई नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होता है?

एसएससी सीजीएल टियर-1 में 0.5 अंक का नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होता है।

एसएससी सीजीएल टियर-1 में कुल कितने प्रश्न पूछे जाते है?

एसएससी सीजीएल टियर-1 में कुल 100 प्रश्न 200 नंबर के पूछे जाते है।

एसएससी सीजीएल टियर-2 में कितने पेपर होते है ?

एसएससी सीजीएल टियर-2 कुल 2 पेपर (पेपर-1&पेपर-2) होते है।

Naukri Status

Leave a Comment