SSC CHSL Selection Process 2024 In Hindi, (Tier-1/Tier-2) 

आज हम यहाँ पर एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया | SSC CHSL Selection Process 2024 | SSC CHSL Selection Process 2024 In Hindi | SSC CHSL Selection Process In Hindi 

कर्मचारी चयन आयोग के तरफ से हर वर्ष एसएससी सीएचएसएल के अंतर्गत बम्पर भर्ती आती है। जिसकी तैयारी में लाखो छात्र महीनो से लगे होते है। 

छात्रों को अपनी तैयारी को गंभीरता से करने के लिए एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया विस्तार से पता होनी चाहिए ताकि आपको आगे तय्यरी करने में कोई समस्या का सामना नहीं करनी पड़े। 

SSC CHSL Selection Process In Hindi 

एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया मुख्यतः 3 चरण में पूर्ण होता है। जिसके बारे में निचे हमने विस्तार से बताया है। जिसे आप मुख्य बिंदु और टेबल के माध्यम से पढ़ कर जान सकते है।  

  1. Tier-1 (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) 
  2. Tier-2 (वर्णनात्मक पेपर) 
  3. Document Verification (दस्तावेज सत्यापन)
आयोगकर्मचारी चयन आयोग 
परीक्षा का नामएसएससी सीएचएसएल
वर्गपाठ्यक्रम
परीक्षा का तरीकाऑनलाइन
नकारात्मक अंकन(टियर-1): -0.5 अंक /(टियर 2) : -1
चयन प्रक्रियाटियर 1 और टियर 2
आधिकारिक वेबसाइटssc.nic.in
SSC CHSL Selection Process
SSC CHSL Selection Process

SSC CHSL Exam Pattern Tier-1 

  • SSC CHSL Tier-1 में MCQ यानि बहुविकल्पी प्रकार के प्रसन पूछे जाते है।  
  • यह परीक्षा ऑनलाइन मोड से होती है। 
  • परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है। जो की 200 नंबर के होते है।  
  • परीक्षा को पूरा करने के लिए कुल 60 मिनट्स का समय दिया जाता है। 
  • परीक्षा में कुल 4 विषयो से प्रश्न पूछे जाते है।  
  • परीक्षा में हर गलत उत्तर के लिए ½ नंबर का नेगेटिव मार्किंग है।  
विषय(Subject)प्रश्न (Question)अंक(Number)सम(Time)
सामान्य बुद्धिमत्ता परीक्षण25501 घण्टे (60 मिनट)
सामान्य जागरूकता2550
गणित2550
अंग्रेजी2550
कुल(Total)100200

SSC CHSL Exam Pattern Tier-2  

SSC CHSL Exam Pattern Tier-2 की साडी महत्वपूर्ण जानकारिओं को निचे के माध्यम से बताया है। जिसे आप यहाँ से पढ़ कर जान सकते है।

  • (भाग-1): एसएससी सीएचएसएल टियर-2 के में (गणित/रीजनिंग,जनरल इंटेलिजें) से 30+30 प्रश्न पूछे जाते है। जो की 180 नंबर के होते है। समय 1 घंटे दिए जाते है। 
  • (भाग-2): एसएससी सीएचएसएल टियर-2 के में (English ,Comprehension/सामान्य जागरूकता) से 40+20 प्रश्न पूछे जाते है।  
  • (भाग-3) : के अंतर्गत (कंप्यूटर आधारित परीक्षा/स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट) होता है। जिसके लिए (15/15/10 मिनट्स) का समय दिया जाता है।
SSC CHSL Tier-2 Exam Pattern

SSC CHSL Document Verification

एसएससी सीएचएसएल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए सिर्फ उन्ही छात्रों को बुलाया जाता है। जो छात्र (Tier-1/Tier-2) को पास कर जाते है। दस्तावेज सत्यापन के अंतर्गत छात्रों के ओरिजिनल दस्तावेजों को देखा जाता है।

  1. जैसा कि अधिसूचना में कहा गया है, उम्मीदवारों को सत्यापन प्रक्रिया के लिए अपने डिप्लोमा की मूल प्रतियां, पहचान दस्तावेज, उम्र का प्रमाण और कोई अन्य प्रासंगिक दस्तावेज प्रदान करना होगा।
  2. इसके बाद, उम्मीदवारों को बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण प्रक्रिया से गुजरना होगा। यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई धोखाधड़ी या प्रतिरूपण न हो, उंगलियों के निशान और तस्वीरें ली जाती हैं।
  3. बायोमेट्रिक सत्यापन प्रक्रिया के बाद, उम्मीदवारों को उनके द्वारा प्रदान की गई जानकारी की सटीकता और सत्यता को प्रमाणित करने वाले एक घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करना आवश्यक है।

एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया के फायदे ?

  • उन सभी छात्रों को एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया की जानकारी होनी चाहिए चाहे वो छात्र परीक्षा दे चूका है। या परीक्षा देने की तय्यरी कर रहा है।
  • जिन छात्रों को एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया की जानकारी होती है वो अपने आगामी परीक्षा की बेहतर से बेहतर रडनीति बना सकते है। जिससे परीक्षा में सफलता मिलने के चान्सेस बढ़ जाते है।
  • एसएससी सीएचएसएल सिलेबस & एसएससी सीएचएसएल परीक्षा पैटर्न के साथ-साथ एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया की भी जानकारी सभी छात्रों को होनी चाहिए। जिससे आगे की तय्यरी सरल हो जाए।
SSC MTS Selection Process
SSC CHSL Selection Process
SSC CGL Selection Process
SSC CPO Selection Process
SSC GD Selection Process
UP Police Constable Selection Process

एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया FAQ

एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया को क्या होती है?

एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया मुख्यतः 3 चरण (Tier-1/Tier-2/Document Verification) में पूर्ण होती है।

एसएससी सीएचएसएल Tier-1 में कितने प्रश्न पूछे जाते है?

एसएससी सीएचएसएल Tier-1 में कुल 10 प्रश्न 200 नंबर के पूछे जाते है।

एसएससी सीएचएसएल टियर-1 में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होता है?

एसएससी सीएचएसएल टियर-1 में कुल 1/ 2 का नेगेटिव मार्किंग होता है।

एसएससी सीएचएसएल टियर-1 को करने के लिए कितना समय मिलता है?

एसएससी सीएचएसएल टियर-1 को करने के लिए कुल 60 मिनट का समय मिलता है।

एसएससी सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा का मोड क्या होता है?

एसएससी सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा का मोड ऑनलाइन होता है।

Naukri Status

Leave a Comment