SSC GD Selection Process 2024 In Hindi (CBT-1, PET/PST, CBT 2, Medical) 

यहाँ पर आज एसएससी जीडी चयन प्रक्रिया | SSC GD Selection Process 2024 | SSC GD Selection Process 2024 In Hindi | SSC GD Selection Process In Hindi 

कर्मचारी चयन आयोग के तरफ से हर वर्ष एसएससी जीडी के अंतर्गत बम्पर भर्ती आती है। और जो छात्र एसएससी जीडी की परीक्षा देना चाहता है। उन छात्रों को परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले एसएससी जीडी चयन प्रक्रिया की जानकारी होनी चाहिए। 

कर्मचारी चयन आयोग की चयन प्रक्रिया मुख्यतः 3 चरण में पूर्ण होती है। (कंप्यूटर आधारित परीक्षा/PET&PST/मेडिकल परीक्षा) जिसके बारे में विस्तार से हमने यहाँ पर बताया है। 

SSC GD Selection Process In Hindi 

एसएससी जीडी चयन प्रक्रिया मुख्यतः तीन चरण में पूर्ण होता है। जिसके बारे में निचे हमने विस्तार से टेबल और मुख्य बिंदु के माध्यम से बताया है। 

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) 
  • शारीरिक परीक्षा (PET/PST) 
  • चिकित्सा परीक्षा (Medical Test) 
SSC GD Selection Process
SSC GD Selection Process

SSC GD Exam Pattern In Hindi  

  • एसएससी जीडी की परीक्षा कंप्यूटर आधारित होती है। 
  • एसएससी जीडी कुल 80 प्रश्न आते है। जोकि 160 नंबर के होते है। 
  • एसएससी जीडी परीक्षा की भाषा हिंदी/English होती है। 
  • हर प्रश्न +2 नंबर के होते है।  
  • परीक्षा के लिए कुल 1 घंटा का समय मिलता है। 
  • एसएससी जीडी में हर प्रश्न 0.25 का नेगेटिव मार्किंग होता है।  
  • जो छात्र परीक्षा को पास कर लेता है। उन छात्रों के लिए PMT/PST के लिए बुलया जाता है। 
विषयप्रश्नअंकसमय
सामान्य बुद्धि और तर्क20401 hour
सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता2040
प्राथमिक गणित2040
अंग्रेजी/हिंदी2040
कुल80160

Physical Standards Test (PST) 

*Male(पुरुष) 

  • उचाई: 170 CM 
  • छाती : अप्रसारित 80 सेमी
  • छाती न्यूनतम विस्तार : 5 सेमी
  • वजन : उसके हाइट और मेडिकल स्टैंडर्ड के अनुशार 

*Female(पुरुष)  

  • उचाई: 157 CM 
  • छाती : अप्रसारित 80 सेमी
  • वजन : उसके हाइट और मेडिकल स्टैंडर्ड के अनुशार 

Physical Efficiency Test (PET) 

प्रकारपुरुष अभ्यर्थियों के लिएमहिला अभ्यर्थियों के लिए
लद्दाख क्षेत्र के अलावा अन्य उम्मीदवार24 मिनट में 5 किमी8½ मिनट में 1.6 किमी
लद्दाख क्षेत्र के लिए7 मिनट में 1.6 किमी5 मिनट में 800 मीटर

Medical Examination 

जो छात्र लिखित परीक्षा और PST/PMT की परीक्षा को पास कर जाता है। सिर्फ उन्ही छात्रों को मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। और छात्रों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी इसी चरण के दौरान किया जाता है। 

जो छात्र शारीरिक रूप से सक्षम नहीं है। उन सभी छात्रों को बीएसएफ/ सीआईएसएफ/ सीआरपीएफ/आईटीबीपी/ एसएसबी/ एनआईए /एसएसएफ /जीडी राइफलमैन जैसे किसी भी पद के लिए चयनित नहीं किया जाता है।  

Naukri Status
SSC MTS Selection Process
SSC CHSL Selection Process
SSC CGL Selection Process
SSC CPO Selection Process
SSC GD Selection Process
UP Police Constable Selection Process

Leave a Comment