SSC MTS Selection Process 2024 In Hindi (Paper-1 /PET&PST /Document Verification)

दोस्तों आप यहाँ से एसएससी एमटीएस चयन प्रक्रिया | SSC MTS Selection Process 2024 | SSC MTS Selection Process 2024 In Hindi | SSC MTS Selection Process In Hindi  

एसएससी एमटीएस की ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जल्द ही जारी किया गया है। जिसकी तैयारी में लाखो छात्र महीनो से लगे हुवे थे। 

छात्रों की को परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले एसएससी एमटीएस चयन प्रक्रिया की जानकारी होनी चाहिए। जो की मुख्यतः 3 चारण में पूर्ण होती है ,और यह (कंप्यूटर आधारित परीक्षा/PET&PST/दस्तावेज सत्यापन) के रूप में है। 

SSC MTS Selection Process In Hindi 

एसएससी एमटीएस चयन प्रक्रिया मुख्यतः तीन चरण में पूर्ण होता है।जिसकी सारि महत्वपूर्ण जेकरि संछेप में निचे टेबल के माध्यम से बताया है। 

  1. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) 
  2. शारीरिक परीक्षा (PET/PST)
  3. दस्तावेज सत्यापन (Document verification)
संगठनकर्मचारी चयन आयोग (SSC MTS)
परीक्षा का नामएसएससी एमटीएस (MTS)
प्रशन संख्या90
अंक270
नकारात्मक अंकनसत्र 2 में (-1अंक)
आधिकारिक वेबसाइटssc.nic.in
SSC MTS Selection Process
SSC MTS Selection Process

SSC MTS Exam Pattern (Paper-1)

  • एसएससी एमटीएस की परीक्षा 1,2 सत्र में होता है।  
  • (सत्र-1) से 40 प्रश्न पूछे जाते है। तथा सत्र-2 से कुल 50 प्रश्न पूछे जाते है।  
  • (सत्र-1,2) को करने के लिए 45-45 मिनट दिया जाता है।  
  • (सत्र-2) में हर गलत उत्तर के लिए 1 नंबर का नेगेटिव मार्किंग है। 
  • (सत्र-1) में हर गलत उत्तर के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होता है। 
(सत्र-1)
विषय(Subject)प्रश्न(Question)अंक(Number)समय(Time)
संख्यात्मक/गणितीय क्षमता206045 मिनट
तर्क क्षमता/समस्या-समाधान2060
कुल(Total)40120
(सत्र-2)
विषय(Subject)प्रश्न(Question)अंक(Number)समय(Time)
सामान्य जागरूकता257545 मिनट
अंग्रेजी भाषा /समझ2575
कुल(Total)50150

SSC MTS PET – (Physical Efficiency Test) 

नोट: शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए सिर्फ उन्ही छात्रों को बुलाया जाता है। जो छात्र पेपर-1 के परीक्षा को पास कर जाते है।  

  • पुरुष: 1600 मीटर दौड़ 15 मिनट में होता है। 
  • महिला: 1000 मीटर 20 मिनट में।  

SSC MTS PET – (Physical Standard Test)   

*(पुरुष) 

  • हाइट 157.5 सेमि होता है। सामान्यतः (नोट- गढ़वालियों, असमिया, गोरखाओं और अनुसूचित जनजातियों के सदस्यों के मामले में 5 सेमी की छूट) 
  • छाती बिनाई फुलाए (76-सेमि) / छाती फुला कर न्यूनतम विस्तार (5 सेमी) 

*(महिला)  

  • हाइट 152 सेमि होता है। सामान्यतः (नोट- गढ़वालियों, असमिया, गोरखाओं और अनुसूचित जनजातियों के सदस्यों के मामले में 2.5 सेमी की छूट) 
  • वजन 48 किलो (गढ़वालियों, असमिया, गोरखाओं और अनुसूचित जनजातियों के सदस्यों के मामले में 2 किलोग्राम की छूट मिलती है) 

SSC MTS Document Verification

जो छात्र पेपर-1 और शारीरिक परीक्षा (PET/PST) में पास हो जाते है। सिर्फ उन्ही छात्रों को एसएससी एमटीएस दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाता है।

  • अनापत्ति प्रमाण पत्र।
  • मैट्रिक प्रमाण पत्र।
  • शैक्षिक योग्यताओं की मार्कशीट।
  • अन्य प्रासंगिक दस्तावेज।
  • जाति या श्रेणी प्रमाण पत्र, यदि आरक्षित श्रेणियों से संबंधित है।
  • यदि लागू हो तो निर्धारित प्रारूप में विकलांगता प्रमाणपत्र।
  • भूतपूर्व सैनिकों (ईएसएम) के लिए सेवारत रक्षा कार्मिक (प्रमाणपत्र/उपक्रम/मुक्ति प्रमाणपत्र)।

एसएससी एमटीएस चयन प्रक्रिया के फायदे?

  • जो भी छात्र पहली बार परीक्षा दे रहा है। या दे चूका है। उन्हे परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले एसएससी एमटीएस चयन प्रक्रिया को विस्तार से जान लेना चाहिए।
  • एसएससी एमटीएस चयन प्रक्रिया को जानने के बाद छात्र आपने आगामी परीक्षा के लिए बेहतर से बेहतर रडनीति बना सकते है। जिससे की आगामी परीक्षा में उनके सफल होने की संभावना बाद जाएगी।
  • एसएससी एमटीएस सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को जानने के बाद छात्रों को एसएससी एमटीएस चयन प्रक्रिया के बारे में भी पता होना चाहिए ताकि आगे की तय्यरी करते समय किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
SSC MTS Selection Process
SSC CHSL Selection Process
SSC CGL Selection Process
SSC CPO Selection Process
SSC GD Selection Process
UP Police Constable Selection Process

एसएससी एमटीएस चयन प्रक्रिया FAQ

एसएससी एमटीएस चयन प्रक्रिया कितने चरण में होती है?

एसएससी एमटीएस चयन प्रक्रिया कुल तीन चरण (कंप्यूटर आधारित परीक्षा/PET&PST/दस्तावेज सत्यापन) है।

एसएससी एमटीएस (पेपर-1) में कितने सत्र होते है ?

एसएससी एमटीएस (पेपर-1) में कुल 2 सत्र (सत्र-1/सत्र-2) है।

एसएससी एमटीएस (पेपर-1) में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होता है?

एसएससी एमटीएस (पेपर-1) के सत्र-1 में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होता तथा (सत्र-2) में कुल -1 नंबर का नेगेटिव मार्किंग होता है।

एसएससी एमटीएस की परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाते है?

एसएससी एमटीएस की परीक्षा में (सत्र-1 से कुल 40प्रश्न) तथा (सत्र 2 से कुल 50 प्रश्न) पूछे जाते है।

Naukri Status

Leave a Comment